रोजाना24,चम्बा : गत शाम भरमौर उपमंडल में करोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन पूलन पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाने व पड़ोसी पंचायतों को बफर जोन में रखने की योजना बना रहा है.उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को गत रात ही चम्बा स्थित कोविड केयर केंद्र भेज दिया गया है.जिसके बाद किए जाने वाले प्रशासनिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति हरियाणा के रेवाड़ी से आया था उसे पूलन पंचायत के सुप्पा गांव में होम क्वारंटाइन किया गया था.कोविड19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसकी ट्रैक व सम्पर्क हिस्ट्री की जांच की जा रही है.पूलन पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाने के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जाएगा व आस पास की पंचायतों को बफर जोन में शामिल किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग को नियमानुसार परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य जांच व कोविड टैस्ट लेने के निर्देश दिए गए हैं.