देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5 लाख पार

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस का कहर इतना बढ़ चुका है कि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी पांच लाख से ज्यादा हो चुका है. वहीं अब देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में पांच हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है.

covid19india.org के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो चुकी है. महाराष्ट्र में जहां 5024 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 3460 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में 3645 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. हालांकि देश में कुल कोरोना मरीजों के आधिकारिक आंकड़े अगले दिन सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी किए जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में आज सुबह तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 490,401 थी. हालांकि देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के ताजा आंकड़े जोड़ दिए जाएं तो देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पांच लाख की संख्या को पार कर चुकी है.

सिर्फ छ: दिनों में ही मरीजों का आंकड़ा 4 लाख से 5 लाख पहुँच गया है ।

कुछ सूबों में कोरोना के बढ़ते मामलों और स्थिति काबू करने को लेकर लॉकडाउन और पाबंदियों का ऐलान किया गया है। असम के गुवाहाटी में 14 दिन के लिए लॉकडाउन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। झारखंड सरकार ने भी लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा है कि राज्यबंदी 31 जुलाई, 2020 तक लागू रहेगी। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं और चीजें उपलब्ध रहेंगी।