रोजाना24,चम्बाः आज शुक्रवार की शाम चम्बा जिला के लोगों के लिए फिर बुरी खबर लेकर आई है।जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक व्यक्ति का कोरोना टैस्ट पाजिटिव पाया गया है।गत दिवस भरमौर स्वास्थ्य खंड से जांच के लिए भेजे गए 16 सैम्पल में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।भरमौर की ग्राम पंचायत पूलन के एक गांव में यह व्यक्ति पिछले 14 दिनों से होम क्वारंटाइन पर था।42 वर्षीय यह व्यक्ति हरियाणा के रेवाड़ी से लौटा था।
संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर केंद्र चम्बा ले जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले परिवार सहित तमाम लोगों की सूचि बना कर जांच करने की तैयारी में जुट गया है।चम्बा जिला में अब तक 51 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 11 केस एक्टिव तथा 39 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कोरोना का यह पहला मामला प्रकाश में आया है।इस एकमात्र मामले को क्षेत्र में इस लिए भी गम्भीर मान रहे हैं क्योंकि कई कोरोना संक्रमित लोगों ने होम क्वारंटाईन जम्प कर अन्य लोगों को भी संक्रमित किया है। ऐसे में 14 दिनों से यहां रह रहे उक्त संक्रमित के हालिया संपर्क इतिहास को महीनता से खंगालना होगा।